Coronavirus Updates: AIIMS में Corona Vaccine ट्रायल का पहला चरण रहा सफल | वनइंडिया हिंदी

2020-09-10 10

Trial of first phase corona vaccine has been completed at Patna AIIMS, Phulwarisharif, Danapur. After the corona vaccine trial conducted on 350 people of Pur Vihar along with 44 people of Patna, the process of registration of 50 people has been started in the second phase in AIIMS. In the first phase, 350 people were dosed. No side effects have been reported on anyone.

दानापुर के फुलवारीशरीफ स्थित पटना एम्स में पहले चरण का कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पुरा कर लिया गया है । पटना के 44 लोगों लोगों के साथ पुरे विहार के 350 लोगों पर किये गये कोरोना वैक्सीन ट्रायल के बाद अब एम्स में दुसरे चरण में 50 लोगों के रजिस्टोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । पहले चरण में 350 लोगों को डोज दिया गया था । किसी पर भी कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है ।

#CoronavirusUpdates #Bihar #AIIMS